August 5, 2025

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शनिवार को घुसकर विरोध प्रदर्शन करने वालों कांग्रेस नेताओं को देर रात में जमानत पर रिहा किया गया । बीकानेर देहात कांग्रेस के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, महामंत्री आनंद जोशी और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा, एनएसयूआई के अभिमन्यु को विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया था। जिन्हे देर रात में जमानत पर रिहा किया गया।

प्रदेश कांग्रेस के नेता रहे सक्रिय
कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली स्थानीय पुलिस अधिकारियों के सम्पर्क में रहे और पार्टी नेताओं को रिहा करने पर दबाव बनाते रहे।

विधायक बाल मुकुन्दाचार्य का विरोध

कांग्रेस काआरोप है कि जयपुर तिरंगा यात्रा के दौरान BJP विधायक बाल मुकुन्दाचार्य ने झंडे से पसीना पोछ कर तिरंगे का अपमान किया। देहात कांग्रेस के संगठन महासचिव प्रह्लाद सिंह मार्शल ने कहा – तिरंगे अपमान के मामले को लेकर तथा मध्यप्रदेश के कुछ मंत्रियों द्वारा सेना के खिलाफ दिए गए विवादित बयानों के विरोध कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है।

रानी बाजार पुलिया के पास हुआ विरोध प्रदर्शन

मुख्यमंत्री का काफिला नाल एयरपोर्ट से रानीबाजार में बीजेपी की संभाग बैठक स्थल की तरफ जा रहा था । काफिला जैसे ही रानी बाजार पुलिया से नीचे उतरा। इसी दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते काफिले के बीच तख्तियां लिए विरोध प्रदर्शन करने लगे । मुख्यमंत्री की गाड़ी तक ये नेता पहुंचते, इससे पहले पुलिस इन नेताओं को पकड़ कर दूर ले गई ।

तिरंगे और सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं – सियाग

कांग्रेस नेता बिशनाराम सियाग ने कहा कि देश की आन-बान-शान तिरंगे और सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ हर मंच पर आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री के काफिले के सामने आकर विरोध दर्ज कराया और भाजपा के ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *