
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बीकानेर पहुंचे । मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पलाना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर सभा स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा प्रबंधन एवं समुचित आयोजन व्यवस्था हेतु उचित निर्देश दिए।



बाद में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के अंतर्गत सुसज्जित देशनोक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां वीर शहीदों के सम्मान में विशेष रूप से निर्मित की गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
स्टेशन परिसर पर स्वच्छता अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रही कर्तव्यनिष्ठ स्वच्छताकर्मियों से स्नेहपूर्ण भेंट की तथा स्वच्छ राजस्थान के निर्माण में उनके अथक परिश्रम और निःस्वार्थ समर्पण के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान बीजेपी राजस्थान के अध्यक्ष मदन राठोड,केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मंत्री सुमित गोदारा,विधायक जेठानन्द व्यास ,बीजेपी के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विजेंद्र पूनिया, बीजेपी आईटी सेल प्रदेश इंचार्ज अविनाश जोशी,शिवराज बिश्नोई सहित अन्य लोग मौजूद थे।
करणी माता दर्शन किये -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देशनोक में जन आस्था के केंद्र श्री करणी माता के पावन दर्शन-पूजन कर समस्त प्रदेशवासियों के सुखद व मंगलमय जीवन हेतु प्रार्थना की।