
देशनोक रेलवे स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ
बीकानेर, 9 जून। केंद्रीय विधि एवं न्याय और संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के देशनोक रेलवे स्टेशन पर भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन को प्रथम ठहराव के पश्चात हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे ने जोधपुर मंडल के अधीन देशनोक रेलवे स्टेशन पर करणी माता मंदिर के दर्शनार्थियों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ किया है।
केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
इस उपलक्ष्य में सोमवार को देशनोक रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश और भारतीय रेलवे विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आमजन की मांग के अनुरूप चार जोड़ी ट्रेनों के देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने पर प्रधानमंत्री और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।
ट्रेनों के ठहराव की समय सारणी
देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने वाली चार ट्रेनों के आवागमन में ठहराव की समय सारणी निम्नलिखित है:
- ट्रेन 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) देशनोक स्टेशन पर सुबह 10:52 बजे आकर 10:54 बजे प्रस्थान करेगी।
- ट्रेन 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) दोपहर 4:06 बजे आकर 4:08 बजे प्रस्थान करेगी।
- ट्रेन 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) देशनोक स्टेशन पर रात्रि 10:34 बजे आकर 10:36 बजे प्रस्थान करेगी।
- ट्रेन 22463, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) देशनोक स्टेशन पर सुबह 6:56 बजे आकर 6:58 बजे प्रस्थान करेगी।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत -प्रारंभ में जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने केंद्रीय विधि एवं न्याय और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का साफा बंधवा और वेलकम प्लांट भेंट कर स्वागत किया। सीनियर डीसीएम श्री विकास खेड़ा ने समारोह के सभी मंचासीन अतिथियों का साफा बंधवा कर स्वागत किया इस उपलक्ष्य में सोमवार को देशनोक रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश और भारतीय रेलवे विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आमजन की मांग के अनुरूप चार जोड़ी ट्रेनों के देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने पर प्रधानमंत्री और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।