August 6, 2025

आईजीएनपी कॉलोनी स्थित विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर, 6 अगस्त। बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने बुधवार को इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी स्थित राजकीय विद्यालय में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा 101 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पौधे लगाने के साथ इनकी देखभाल का संकल्प भी लिया जाए। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ सहित हरियालो राजस्थान जैसे अभियानों से प्रकृति संरक्षण की दिशा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है।
कार्यक्रम में एसबीआई प्रबंधक कोमल माली, स्कूल प्रधानाचार्य चंदन सोलंकी, विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य और आईजीएनपी अभियंता सुनील कस्वां और उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा मौजूद रहे। छात्रों ने पौधों को अपने परिवार के सदस्य के रूप में संरक्षित करने की शपथ ली और पौधों के रक्षा सूत्र बांधे। विधायक ने विद्यालय परिसर का भी अवलोकन किया और स्कूल भवन मरम्मत और रखरखाव कार्यों की सहमति जताई। विद्यालय के गणेश चौधरी और मदन कस्वां ने पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान दिए। प्रधानाचार्य ने आभार जताया

राजकीय जिला चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

बीकानेर, 6 अगस्त। एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल में बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि एमसीडी शिविर प्रभारी डॉक्टर संजय खत्री और विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमों द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाते हुए लोगों को गैर संचारी रोगों के लक्षणों एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।


शिविर में डॉ अनीता सिंह, डॉ. सुमन कंवर, डॉ. इन्दु दायमा, डॉ. मोनिका रंगा सहित अन्य चिकित्सकों ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। शिविर में मुख्यतया पुरुषों के मुंह, फेफड़े, ग्रासनली और अमाशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर से संबंधित समस्त जांच की गई। साथ ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन, सीवीडी से संबंधित जांच की गई। शिविर में आवश्यक बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया।
शिविर में 283 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 2 महिला का पेप्स्मीयर लिया गया। फिजियोथैरेपी में डॉ. मनीष गहलोत द्वारा 18 मरीजों को थेरेपी दी गई। 42 मरीजों की ईसीजी की गई एवं उनको सलाह व उपचार मौके पर ही दिए गए।
शिविर में जिला एनसीडी इकाई से उमेश पुरोहित, नर्सिंग ऑफिसर सुनील रावत,ईसीजी टेक्निशियन ऋषि गहलोत आदि ने कैंप में सहयोग प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *