
नई दिल्ली,एनएसआई मीडिया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू हो सकती है। पीएम मोदी के आवास पर पीएम मोदी,अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीएल संतोष ने बुधवार को मैराथन बैठक की। जिसमे 23 अप्रैल से पहले नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेने की रणनीति तय हुई है।
नड्डा का एक्सटेंशन हो रहा पूरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जनवरी में होना था, लेकिन आधा अप्रैल बीत जाने के बाद भी ये नहीं हो सका है। जेपी नड्डा जनवरी 2020 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए थे। बीजेपी के संविधान के मुताबिक जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो गया था, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के चलते उनका कार्यकाल आगे बढ़ा दिया गया था। लोकसभा चुनाव हुए एक साल होने जा रहा है, लेकिन अभी भी तक बीजेपी अध्यक्ष के नाम पर फैसला नहीं हो सका है।
एक दर्जन राज्यों के चुनाव बाकी
बीजेपी अध्यक्ष से पहले कई राज्यों के चुनाव होने है। इनमे उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल और हरियाणा जैसे राज्यों में संगठन चुनाव नहीं हुए है।