
बीकानेर, 16 मई। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शनिवार को बीकानेर आएंगे। वे यहां प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारियों के संबध में स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे। सीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर बीजेपी संगठन और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटे है।
बीजेपी कार्यालय में एक बैठक में सीएम के कार्यक्रम को लेकर रूप रेखा तय हुई . वही जिला प्रशासन ने देशनोक,पलाना आदि का दौरा किया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे बाद रिद्धि सिद्धि भवन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं 4 बजे पलाना गांव में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात सायं पांच बजाकर 10 मिनट पर देशनोक के करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री देशनोक में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। सायं 7 बजे बाद बजे जयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।