
मुख्यमंत्री निवास पर बीजेपी के जिला अध्यक्षों की बैठक
बीकानेर । बीकानेर शहर बीजेपी अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राखी बांध कर रक्षाबंधन के पर्व की बधाई दी । शहर बीजेपी अध्यक्ष सुमन छाजेड़ जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के जिला अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा को राखी बांधी।
योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की योजना पर चर्चा

शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के सभी जिला अध्यक्षों की बैठक में भाग लिया और संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की कार्ययोजना पर भी विमर्श किया गया।
रक्षाबंधन की दी शुभकामनाये
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि सुमन छाजेड़ ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को राखी बांधने के बाद मुंह मीठा करवाकर रक्षाबंधन के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।