July 31, 2025

बीकानेर। द पायनियर्स एडवेंचर सोसायटी की महिला विंग द्वारा बीकानेर में पहली बार महिला दिवस के अवसर पर में एक दिन पूर्व, 7 मार्च को सुबह 7:30 से 8:30 तक म्यूजियम ग्राउंड से कचहरी परिसर तक महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा (साड़ी में) वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है ।

सचिव के शर्मा ने बताया कि आज जिला कलेक्टर नम्रता वृणि ने बैनर का लोकार्पण किया । इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा, नारी शक्ति वूमन एंपावरमेंट की मधु खत्री, अग्रवाल चेतना समिति की सुरभी अग्रवाल, महिला पतंजलि योग समिति की सुनिता गुर्जर, गौड़ ब्राह्मण समाज की सुहानी शर्मा, लाइफ फाउंडेशन की मंजूषा भास्कर, सबला कुटुम्ब की वीणा आचार्य, मानव अधिकार आयोग संघ की ममता सिंह, पंजाबी विकास संस्था राजस्थान की रजनी कालरा, विश्व हिन्दू परिषद् की कविता यादव व स्वर्णकार महिला समिति की अध्यक्ष मनीषा आर्य सोनी सहित अन्य उपस्थित थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *