
बीकानेर। देशनोक विगत माह ओवरब्रिज़ की दुर्घटना में मृत लोगों के परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्री पर दिए जा रहे धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। सेन समाज के धरने को सर्वसमाज के लोग भी समर्थन कर रहे है
पीड़ित परिवार को नौकरी और मुआवजा की मांग
अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी,महेंद्र गहलोत,विमल भाटी,राम निवास कूकणा सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
सरकार पर अनदेखी के लगाये आरोप
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने पीड़ित परिवार की सुध नहीं ली। दुर्घटना से पीड़ित परिवारों के जीवन यापन में संकट की स्थिति बन गई है। लेकिन सरकार लोगों की पीड़ा को अनदेखी कर रही है।