BIKANER NEWS : सरदार@150: यूनिटी मार्च निकाल कर दिया देश की एकता और अखंडता का संदेश

बीकानेर 17 नवम्बर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को सरदार@150 यूनिटी मार्च निकाली गई। माई युवा भारत की ओर से किसान भवन से स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर तक आयोजित यूनिटी मार्च का नेतृत्व केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया और संपूर्ण मार्ग में पैदल चलकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।

किसान भवन से पैदल चले काफिले में पुलिस के जवान और सरकारी कार्मिक, जनप्रतिनिधि, स्काउट गाइड, एनसीसी, माई युवा भारत के प्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे। भारत माता की जयघोष और वन्देमातरम की गूंज और सरदार पटेल अमर रहे जैसे नारों के साथ यह काफिला कृषि विश्वविद्यालय पहुंचा। सभी ने हाथों में तिरंगा थाम रखा था तथा यूनिटी मार्च के टीशर्ट पहन एकरूपता दिखाई।

यूनिटी मार्च के कृषि विश्वविद्यालय पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने देशी राज्यों के भारत संघ में विलीनीकरण का ऐतिहासिक कार्य किया। ऐसे महापुरुष को आज कृतज्ञ राष्ट्र नमन कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर सरदार पटेल के 150वें जन्म जयंती वर्ष पर 31 अक्टूबर से देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में यूनिटी मार्च निकालकर देश प्रेम, एकता और अखंडता का संदेश दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान में सरदार पटेल के 150वें जन्म जयंती वर्ष के साथ भगवान बिरसा मुंडा के जन्म की 150वीं जयंती और राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। श्री मेघवाल ने कहा कि हमें ऐसे महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व से सीख लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *