Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
बीकानेर । कोलायत के गंगा सरोवर केचमेंट एरिया में अवैध खनन की हकीकत समाचार पत्रों की सजगता से उजागर हुई है । हां इतना जरूर है कि खबरें प्रकाशित होने के 24 घंटे की भीतर सरकार ने कठोर कार्यवाही की और जिम्मेवार अभियंता को निलंबित किया ।
बीकानेर में अवैध खनन का खेल कोई नया नहीं है । लेकिन सजग अधिकारी इसको कुछ हद तक रोकते रहे है । लेकिन विगत एक साल में अवैध का खेल खूब फला फूला । अवैध काम में जुट लोगों की माइनिंग ऑफ़िस में सीधी पहुंचा हो गई थी । इसके चलते सब कुछ बेधड़क चल रहा था ।

बीकानेर जिले में अवैध माइनिंग को लेकर विभाग की कमजोरी के पीछे विभाग के ही करिंदे शामिल बताए जा रहे है । इनकी ऐसे लोगों के साथ गहरी दोस्ती है । पहली बात तो ये कार्यवाही नहीं होने देते और कही शिकायत पर हो भी जाए तो वसूली न हो, इसका जुगाड करने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ते । इसे में विभाग खाली हाथ मलते रहता है ।
जानकारी के अनुसार सरकार के पास लंबे समय से माइनिंग ऑफिस में एक ही जगह जमे लोगों की शिकायत पहुंची है । सरकार इनकी जन्म कुंडली खंगालने में लगी है । सूत्र बताते है कि गंगा सरोवर मामले में एक दो अन्य कार्मिकों पर कार्यवाही हो सकती है ।