Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
बीकानेर वेलनेस सेंटर, चलाना हॉस्पिटल (3rd एवं 4th फ्लोर) में आयोजित पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। शिविर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (MGSU) के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त करने के साथ-साथ विभिन्न थेरेपी का प्रत्यक्ष लाभ भी उठाया।
प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. वत्सला गुप्ता के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाने के महत्वपूर्ण उपाय भी बताए गए।
शिविर के दौरान विद्यार्थियों को योग, प्राणायाम, जल-नेती, पाचन सुधार तकनीक, मड थेरेपी, स्टीम थेरेपी, एक्यूप्रेशर, एवं विशेष रूप से तनाव प्रबंधन से जुड़ी प्रक्रियाओं में शिरोधारा की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिसमे आकाश सिडाना, अमन राजपुरोहित ,यशप्रिया और पूजा ने अपनी अहम भूमिका निभायी ।
डॉ हितेन्द्र मारू के अनुसार विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह शिविर उनके लिए अत्यंत लाभकारी एवं ज्ञानवर्धक रहा।
बीकानेर वेलनेस सेंटर के निदेशक अनिल जुनेजा व प्रतीक चालाना ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्यवर्धक शिविर आयोजित करने की घोषणा की ।