Bikaner News: धीरज पंवार को बीकानेर एमई का चार्ज

जयपुर । श्री गंगानगर माइनिंग इंजीनियर धीरज पंवार को बीकानेर माइनिंग अभियंता का चार्ज दिया गया है । इस संबंध में संयुक्त शासन सचिव खान विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं ।

आदेश में श्री पंवार को आगमी आदेश तक श्री गंगानगर के खनि अभियंता के साथ साथ बीकानेर खनि अभियंता का अतिरिक्त कार्य देखने के लिए निर्देशित किया गया है ।

गौरतलब है गुरुवार रात को बीकानेर माइनिंग इंजीनियर महेश प्रकाश पुरोहित को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *