August 5, 2025

बीकानेर। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर में झारखंड के पूर्व सांसद श्री महेश पोद्वार ने कहा कि बीकानेर के इस गौरवशाली संस्थान को योग व प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में शैक्षणिक विंग के रूप में यूर्निवसिर्टी केम्पस के रूप में विकसित किया जाए।

श्री पोद्दार ने कहा कि वर्तमान युग जन स्वास्थ्य की दृष्टि से प्राकृतिक चिकित्सा सस्ती, सुलभ एवं सहज े चिकित्सा के लिए इस केन्द्र को दान-दाताओं के माध्यम से आगे बढाया जाए चुंकि ये संस्थान एक सेवार्थ संस्थान के रूप में निरन्तर कार्यरत है, बीकानेर में एक कीर्तिमान के रूप स्थापित करने का आवाहन किया है।


केन्द्र मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि श्री महेश जी ने अपने कार्यकाल में सांसद कोटे से 25 लाख रूपये योग भवन हेतु धनराशि केन्द्र को प्रदान की जिसमें आज विभिन्न क्षेत्रों के लोग निरन्तर योग का लाभ ले रहे है।
केन्द्र में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विजय आचार्य एवं उपाध्यक्ष श्री श्री भगवान अग्रवाल ने केन्द्र की विविध गति विधियों से अवगत कराते हुए धन्यवाद के साथ स्वागत सतकार किया।


कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. वत्सला गुप्ता ने श्री महेश जी का कोटी से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि- बीकानरे के इस केन्द्र में योग भवन की एक अमूल्य धरोहर के रूप में जनकल्याण की सेवा में समर्पित भाव से सुपुर्द किया है, जिसका लाभ नियमित और निरन्तर रूप से बच्चे से लेकर बुढे लोग तक ले रहे है। डाॅ. गुप्ता ने सममान देते हुए- शाॅल, साफा और केन्द्र का स्मृति चिन्ह श्री महेश जी को भेंट किया।
स्वागत और सम्मान की श्रृखंला में अन्य कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे जिन्होने महेश जी का माल्यार्पण किया जिनमें हनुमान जी चावडा, पवन जी अग्रवाल, धीरज जी पंचारिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *