August 5, 2025

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की नेताओं से शिकायत

बीकानेर। राज बीजेपी का और सरकारी ऑफिस में पेनल लॉयर बना दिया कांग्रेस की नेता को । ये क्या हो रहा है। ऐसी शिकायत आज राजकीय करणी सिंह स्टेडियम में इनडोर स्टेडियम के उद्घाटन के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने वहा मौजूद नेताओं से करते देखे गए । “नेता बोले हमें पता ही नहीं है,किसकी सिफारिस है । बाद में तुरंत अधिकारी को फोन लगाया गया। तो बात सच निकली। तो कहा गया तुरंत रिप्लेस करे।

हाउसिंग बोर्ड में कांग्रेस नेता डोटासरा को बनाया पेनल लॉयर
जानकारी के अनुसार कांग्रेस की नेता और नगर निगम बीकानेर में नेता प्रतिपक्ष चेतना डोटासरा को कुछ दिन पूर्व में हाउसिंग बोर्ड बीकानेर कार्यालय ने सरकारी मामलों में बोर्ड की और अदालत में पैरवी करने के लिए के पेनल लॉयर नियुक्त किया था।

कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
राजकीय करणी सिंह स्टेडियम में इनडोर स्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ,मंत्री सुमित गोदारा और विधायक जेठानन्द व्यास और सिद्धि कुमारी बतौर अतिथि शामिल हुए। इस दौरान बीजेपी से जुड़े लोगों ने विधायक जेठानन्द व्यास के समक्ष नाराजगी जताई।

विधायक व्यास ने लगाया अधिकारी को फोन
कार्यकर्ताओं की नाराजगी के चलते विधायक जेठानन्द व्यास ने हाउसिंग बोर्ड बीकानेर के उपायुक्त से बात की और हकीकत जानी और तुरंत रिप्लेस कर बीजेपी से जुड़े वकील को अपॉइंट करने के लिए कहा।

अधिकारी ने स्वीकारा,जानकारी नहीं थी
हाउसिंग बोर्ड बीकानेर के उपायुक्त ने बताया कि बीकानेर में लगातार कोर्ट केस बढ़ रहे है,हमें वकील की आवश्यकता थी। चेतना डोटासरा का आवेदन मिलने पर उन्हें वकील बनाया गया । लेकिन पता नहीं था कि वे कांग्रेस की पार्षद रही है और प्रक्टिस नहीं करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *