
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह सहित अन्य अतिथि रहेंगे मौजूद
बीकानेर। हार्ट के गंभीर इलाज के लिए बीकानेर के मरीजों को अब दिल्ली या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। इससे मरीजों को न केवल समय और पैसे की बचत होगी, बल्कि उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा भी मिल सकेगी। नई सुविधा से परिपूर्ण बीकानेर हार्ट एंड सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल का आज गुरुवार को शुभारम्भ होगा ।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्यआतिथ्य में होने वाले शुभारम्भ कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मंत्री सुमित गोदारा, विधायक जेठानंद व्यास,श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन रामगोपाल सुथार, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल अंशुमान सिंह, ताराचंद सारस्वत,सिद्धीकुमारी सहित अन्य अतिथि शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
हार्ट के गंभीर इलाज के लिए अब दिल्ली – जयपुर जाना नहीं पड़ेगा -डॉ.जयकिशन सुथार

बीकानेर हार्ट एंड सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल के कल होने वाले शुभारम्भ कार्यक्रम और हॉस्पिटल में बेहतर सुविधाओं को लेकर बुधवार को हॉस्पिटल परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.जयकिशन सुथार ने बताया कि बीकानेर में हार्ट के इलाज में उन्नत तकनीक के माध्यम से चिकित्सा सेवाओं को और विस्तार देने और बीकानेर के लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए बीकानेर हार्ट एंड सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल शुरू करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि बीकानेर हार्ट एंड सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल शुरू होने से मरीज को हार्ट के गंभीर इलाज के लिए अब दिल्ली – जयपुर जाना नहीं पड़ेगा और यहाँ पर कम खर्च पर बेहतर इलाज हो सकेगा।उन्होंने कहा कि इससे मरीजों को न केवल समय और पैसे की बचत होगी, बल्कि उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा भी मिल सकेगी ।
बीकानेर के भाइयों के लिए जितना बन पड़ेगा करेंगे–डॉ अनिश राजा

हॉस्पिटल के सुपरीडेंट डॉ अनिश राजा ने हॉस्पिटल में आईसीयू सेवाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हार्ट बाईपास सहित अन्य कार्डियों संबधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेगी। हम सभी डॉ.बीकानेर के है और बीकानेर के भाइयों के लिए जितना बन पड़ेगा करेंगे।प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ.गिरिश तंवर ने आईसीयू सेवाओं के बारे में बताया।डॉ अमिताभ सुथार,डॉ अनिल खत्री आदि ने हॉस्पिटल में बेहतर सुविधाओं में बेहतर सेवाओं से बीकानेर के लोगों को मिलने वाले चिकित्स्य फायदों के बारी में विस्तार से अपनी बात रखी।
फोल्डर का विमोचन –बीकानेर हार्ट एंड सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल की सेवाओं और चिकित्सकों को लेकर दी गई जानकारी संबधी एक फोल्डर का विमोचन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया।
ये नियमित सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी
हृदय शल्य चिकित्सा, हृदय रोग विभाग, गहन चिकित्सा विभाग, गेस्ट्रोलॉजी विभाग, अस्थि रोग विभाग, दर्द प्रबंधन विभाग, सर्जरी विभाग, मेडिसिन विभाग, महिला एवं प्रसुति विभाग, नवजात एवं शिशु रोग विभाग, जनरल एवं लेप्रोस्कॉपिक सर्जरी विभाग, निश्चेतन विभाग, रेडियोलॉजी विभाग, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी विभाग, यूरोलॉजी विभाग, न्यूरोलॉजी/न्यूरो सर्जरी विभाग की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
विशेष व्यवस्थाएं मिलेगी
कार्डियक बाईपास व वॉल्व सर्जरी (एमआईसीएस सर्जरी) कार्डियोथोरेसिक सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट और कार्डियक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट की कम्पलीट कार्डियक टीम से सुसज्जित संभाग का एकमात्र सेंटर, इसीएमओ, आईएबीपी जैसे उच्च श्रेणी के उपकरणों से सुसज्जित आधुनिक आईसीयू, कम्पलीट ट्रोमा केयर, आईवीएफ, भ्रूण चिकित्सा तथा जटिल और दर्द रहित प्रसव, दर्दमुक्त एंडोस्कॉपी/ कोलोनोस्कॉपी, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी, जोड़ प्रत्यारोपण (एमआईएस टेक्नीक), आर्थोस्कॉपी (दूरबीन सर्जरी), स्पोर्ट्स एंड लीगामेंट इंजरी, 3टी एमआरआई, सीटी स्केन, इको, यूएसजी विशेष सुविधाएं उपलब्ध रहेगी ।