August 5, 2025

बीकानेर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा घोषित “संविधान बचाओ रैली” अभियान देशभर में चलाया जा रहा है, इसी क्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला स्तर पर शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत व देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के संयुक्त नेतृत्व में “संविधान बचाओ रैली” (वाहन रैली) का आयोजन बीकानेर के रतन बिहारी पार्क से अम्बेडकर सर्किल तक आगामी रविवार को सांयकाल 05 बजे से किया जाएगा।


जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि अम्बेडकर सर्किल पर रैली सपन्न होने के अवसर पर पीसीसी उपाध्यक्ष व सम्भाग प्रभारी श्रीमती नसीम अख्तर, जिला प्रभारी विधायक श्रीमती शिमला नायक,संविधान बचाओ रैली प्रभारी विधायक डूंगरराम गैदर, पूर्व केबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, पूर्व केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल,विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी,पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल,विधायक प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूण्ड,प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेतागण सम्बोधित करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारीगण एवं विधानसभा प्रभारीगण व समन्वयकगण सहित पदाधिकारीगण इस संविधान बचाओ रैली में जिला,ब्लॉक, मण्डल एवं बूथ स्तर की सम्पूर्ण कार्यकारिणी सहित जिले से प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, लोकसभा प्रत्याशी, विधायक/विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख, नगर निगम एवं निकाय,सहकारी संस्थाओं के अध्यक्षगण या नेता प्रतिपक्ष,जिले में रहने वाले प्रदेश के अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला परिषद व पंचायत समिति के पूर्व व वर्तमान सदस्यगण,पार्षदगण और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेसजनों को सूचित किया जाता है कि अपने से संबंधित विधानसभा क्षेत्र में वहां स्थानीय प्रमुख कांग्रेसजनों से समन्वय स्थापित कर इस आयोजित होने वाली “संविधान बचाओ रैली” को सफल बनायें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *