
बीकानेर शहर बीजेपी का शिष्टमंडल पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर से मिला
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के प्रतिनिधिमंडल ने शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर हेमंत शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की ।
नशे के फैलते जाल के बारे में बताया
शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड ने नवपदस्थापित संभाग पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा को बीकानेर में बढते हुए नशे के जाल के बारे में बताया और युवा पीढी को इसका शिकार होने की समस्या से अवगत करवाया और इस पर अंकुश लगाने की मांग की । जिस पर संभाग पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधिमंडल में शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड, जिलामहामंत्री श्याम सिंह हाडला , जिलामहामंत्री राजेंद्र पंवार, जिलामहामंत्री कौशल शर्मा , प्रवक्ता मुकेश शर्मा ,भगवती गौड,संजय गोदारा आदि शामिल थे।