August 3, 2025

जिला कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

बीकानेर, 25 जुलाई। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने सीआरपीसी की पेंडेंसी नहीं रखने, माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के मामले लंबित नहीं रखने, रास्ते के प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही अतिक्रमण के मामले (( 90 ए) दर्ज नहीं होने पर नाराजगी जताई। नोखा तहसील में 06 और अन्य तहसीलों में अतिक्रमण के मामले जीरो दिखने पर जिला कलेक्टर ने कहा कि तहसीलों में अतिक्रमण के मामलों को चिन्हित करें और संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी पटवारियों को अतिक्रमण चिन्हित करने हेतु टार्गेट दें।

जिले में 1 अगस्त से 15 अक्टूबर तक होगी गिरदावरी
जिला कलक्टर ने बैठक में बताया जिले में किसान गिरदावरी 1 अगस्त से 15 अक्टूबर तक की जाएगी। गिरदावरी का कार्य समय पर पूर्ण करें। एडीएम सिटी श्री रमेश देव ने बताया कि किसान खुद भी किसान गिरदावरी एप डाउनलोड कर घर बैठे गिरदावरी कर सकते हैं। बैठक में जिला कलेक्टर ने धारा 183-बी, स्मॉल पेच, मीडियम पेच आवंटन, सीलिंग कानून का रियान्वयन,अतिक्रमण को लेकर 90-ए, 91-ए, धारा -22, सरकारी भूमि का आवंटन एवं विक्रय नियम 1975 के नियम 22 -बी के तहत, जीसीएमसी इत्यादि की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को प्रोग्रेस बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा एडीएम सिटी व जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *