Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली /पटना, 14 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार, एनडीए 243 सीटों वाली विधानसभा में 208 सीटों पर आगे है, जो दो-तिहाई बहुमत से कहीं अधिक है।
एनडीए की सरकार बनना तय
जेडीयू नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनना तय है, जिससे नीतीश पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। विपक्षी महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, वाम दल) मात्र 37 सीटों पर सिमट गया है।प्रमुख रुझान
एनडीए की लहर: बीजेपी 95, जेडीयू 84, एलजेपी-आरवी 20 और हम-एस 5 सीटों पर आगे। 2020 में एनडीए ने 125 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन।
महागठबंधन की हार
आरजेडी 28 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे। तेजस्वी यादव अपनी रघोपुर सीट पर बीजेपी के सतीश कुमार से 4,000+ वोटों से पीछे।
उल्लेखनीय सीटें:मोकामा: जेडीयू के अनंत सिंह जीत की ओर।
रघुनाथपुर: आरजेडी के ओसामा शहाब (शहाबुद्दीन के बेटे) पिछड़े।
कराकट: सीपीआई(एम) के अरुण सिंह आगे।
महिला वोटरों का प्रभाव- नीतीश की मुख्यमंत्री रोजगार योजना (₹10,000 ट्रांसफर) और महिला सशक्तिकरण योजनाओं ने जेडीयू-बीजेपी को भारी समर्थन दिलाया।