रामलीला मैदान रैली में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी को बताया अगला प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 14 दिसंबर। कांग्रेस की 'वोट चोर, गद्दी छोड़' महारैली में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच से उत्साहपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने राजस्थान से रैली में पहुंची भारी भीड़ का जिक्र करते हुए भाजपा, चुनाव आयोग और आरएसएस पर तीखा प्रहार किया, साथ ही राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बताकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। डोटासरा ने कहा भाजपा की जनविरोधी नीतियों और वोट चोरी के खिलाफ जनता का गुस्सा है। वोट चोरी कर महाराष्ट्र, हरियाणा,बिहार में हमारी सरकार छीनी है।

विशेष गहन संशोधन (SIR) के नाम पर लाखों गरीब, दलित और कांग्रेस समर्थक वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं। राजस्थान में ही 25 लाख से ज्यादा वोटर प्रभावित हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

"उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए आगे कहा, "भाजपा सत्ता बचाने के लिए संस्थाओं को कमजोर कर रही है। लेकिन जनता जाग गई है। राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगला प्रधानमंत्री राहुल गांधी जी बनेंगे। उनकी न्याय की लड़ाई और भारत जोड़ो यात्रा ने देश को एकजुट किया है। राहुल जी प्रधानमंत्री बनेंगे और देश को नई दिशा देंगे।

"डोटासरा ने कार्यकर्ताओं से अपील की, "यह लड़ाई बूथ स्तर तक ले जाएं। आगामी चुनावों में भाजपा को करारी शिकस्त दें। राहुल गांधी जी की अगुवाई में हम सत्ता में आएंगे और गरीबों, किसानों, युवाओं के हक की लड़ाई जीतेंगे।"उनके भाषण में राहुल गांधी को अगला पीएम बताने वाले बयान पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए। रैली में डोटासरा का संबोधन राजस्थान कांग्रेस की मजबूती और राहुल गांधी के प्रति समर्थन का प्रतीक माना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *