
केंद्र और राज्य सरकार से विज्ञापन नीति में सुधार करने की उठी मांग
बीकानेर । स्माल और मीडियम न्यूज पेपर ऑफ इंडिया की बीकानेर इकाई की बैठक रविवार को सर्किट हाउस बीकानेर में आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता संगठन के बीकानेर ईकाई के अध्यक्ष पीयूष पुरोहित ने की । बैठक में सरकार की छोटे और मझले समाचार पत्रों को लेकर अपनाई जा रही नीतियों पर चिंता व्यक्त की गई । अध्यक्ष पीयूष पुरोहित ने कहा सरकारों की छोटो और मझले समाचार पत्रों को लेकर सकारात्मक सोच होनी चाहिए ।समझना चाहिए कि छोट्रे और मझले समाचारो को नियमित प्रकाशन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
केंद्र सरकार से मांग
बैठक में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विज्ञापन नीति अव्यवहारिक बताते हुए, इसमें सुधार की आवश्यकता बताई गई । बैठक में केंद्र सरकार से छोटो और मझले समाचार पत्रों को नियमित विज्ञापन जारी करने और रेलवे यात्रा में अधिस्वीकृत पत्रकारों को पूर्व की भांति रियायत शुरू करने की मांग की गई । इस संबंध में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री और सूचना प्रसारण को भेजा जाएगा ।
राजस्थान सरकार से मांग
- सरकार से मांग – विज्ञापन नीति को व्यवहारिक बनाई जाए । वर्तमान की अव्यवहारिक नीति से छोट और मझले समाचार पत्रों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अधिस्वीकरण के नियमों में सरलीकरण और इसके लिए आयोजित होने वाली बैठक तीन महीने में एक बार करने की मांग की गई । इसके अलावा पत्रकारों की पेशन की आयु सीमा घटाकर 55 वर्ष करने तथा डीपीआर में बकाया बिलों का तुरंत भुगतान और भुगतान व्यवस्था को पारदर्शी बनाने और बिलों के आक्षेपों का तत्काल निस्तारण करने की मांग की गई ।
बैठक में बीडीए और नगर निगम सहित अन्य विभागों से विज्ञापन जारी करने के लिए रोस्टर व्यवस्था लागू कर छोटे और मझले पत्रों को प्राथमिकता देने की मांग की गई । इस संबंध में संघ का शिष्टमंडल शीघ्र ही जिला कलेक्टर और आयुक्त बीसीए से मिलेगा ।
साथ ही बैठक में सरकारी आयोजनों में छोटे समाचार पत्रों के अधिस्वीकृत को प्राथमिकता देने की मांग प्रशासन से की गई ।
बैठक के अंत में पत्रकार मोहन पुगलिया की पत्नी के आसायमिक निधन पर शोक जताया गया ।
बैठक में पीयूष पुरोहित,आनंद जोशी, गिरिराज हर्ष,बाबू सिंह कछावा,निर्दोष व्यास, वी डी व्यास,मुकेश पुरोहित, अशोक प्रेमी, विकास आदि उपस्थित रहे ।