Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

बीकानेर 17 अक्टूबर ।श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव हाड़ला भाटियान एवं मेघासर में दो नए ट्यूबवैल हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है ।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बताया कि ने बताया कि ग्रामीण पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जलदाय विभाग द्वारा दो नए ट्यूबवेलों के निर्माण के लिए गांव मेघासर में ₹35.39 लाख रुपए एवं गांव हाड़ला भाटियान में ₹35.34 लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है ।

विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जल संसाधन मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि - “कोलायत क्षेत्र की प्राथमिक जरूरतों में से एक पेयजल उपलब्धता है। यह संशोधित स्वीकृति ग्रामीण जनता की जरूरतों और भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दी गई है, जो निश्चित रूप से स्थायी समाधान सिद्ध होगी।
मेघासर और हाड़ला भाटियान जैसे जलसंकटग्रस्त ग्रामों में इन ट्यूबवेलों के निर्माण से हजारों ग्रामीणों एवं पशुधन को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। क्षेत्र के अन्य गांवों के लिए भी पेयजल परियोजनाएँ प्राथमिकता पर आगे बढ़ाई जा रही हैं ।
