
बीकानेर, 24 जुलाई। आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में राज्य, जिला तथा पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पॉंच कृषकों का चयन कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन डेयरी व मत्स्य पालन, जैविक खेती और नवाचारी खेती, कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण एवं मूल्य सवंर्धन आदि गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों में से एक-एक कृषक का चयन किया जाएगा।
इस प्रकार प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कुल पांच कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार किया जाएगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को (प्रत्येक गतिविधि हेतु 2 सर्वश्रेष्ठ कृषक) जिला स्तर पर चयनित किया जाएगा तथा प्रदेश के समस्त जिलों से चयनित कृषकों में से राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों का (प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर 5-5 कुल 10) चयन होगा। पुरस्कार के लिए प्रत्येक गतिविधिवार पंचायत समिति स्तर पर राशि दस हजार रुपए, जिला स्तर पर 25 हजार रुपए एवं राज्य स्तर पर राशि 50 हजार रुपए देने का प्रावधान है।
परियोजना निदेशक (आत्मा) श्री मदन लाल ने बताया कि योजना में पुरस्कृत किये जाने के लिए कृषकों से 31 अगस्त 2025 तक आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। आत्मा योजना के तहत गत वर्षो में पुरस्कृत कृषकों का चयन दुबारा नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र सम्बन्धित सहायक कृषि अधिकारी द्वारा कार्यालय उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक ‘आत्मा’ कृषि भवन सांगलपुरा बस स्टेण्ड के सामने को पहुंचाना होगा