
बीकानेर/सोनीपत। तीरंदाजी कोच अनिल जोशी को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे आगामी पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता, जो 23 अगस्त से 31 अगस्त तक चेक गणराज्य (यूरोप) में आयोजित होगी, तथा सितंबर माह में कोरिया में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम के कोच रहेंगे।
भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा की गई टीम घोषणा में राजस्थान के अनिल जोशी को इन दोनों अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के लिए प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। यह बीकानेर और राजस्थान के लिए गर्व की बात है।
गौरतलब है कि अनिल जोशी 2016 से भारतीय तीरंदाजी टीम से जुड़े हुए हैं और अब तक कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोच के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में भारतीय पैरा तीरंदाजों ने विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को कई पदक दिलाए हैं।
अनिल जोशी की इस उपलब्धि से बीकानेर व राजस्थान के खेल जगत में हर्ष की लहर है और खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं।
Sports News: Anil Joshi will be the coach of the Indian team on Europe and Korea tour
Bikaner/Sonipat. Archery coach Anil Joshi has once again been entrusted with a big responsibility. He will be the coach of the Indian para archery team in the upcoming Para World Ranking Archery Competition, which will be held in Czech Republic (Europe) from 23 August to 31 August, and the World Championship to be held in Korea in September.
In the team announcement made by the Archery Association of India, Anil Joshi of Rajasthan has been appointed as the coach for both these international tournaments. This is a matter of pride for Bikaner and Rajasthan.
It is worth noting that Anil Joshi has been associated with the Indian archery team since 2016 and has served as a coach in many international competitions so far. Under his guidance, Indian para archers have performed brilliantly at the world level and won many medals for the country.
There is a wave of joy in the sports world of Bikaner and Rajasthan due to this achievement of Anil Joshi and sports lovers have congratulated him.