
दिशा की बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने की समीक्षा
बीकानेर, 9 जून। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री और बीकानेर सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। श्री मेघवाल ने केन्द्र प्रवर्तित 39 योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।
जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा-श्री मेघवाल ने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर को नल के जल से जोड़ने में अधिकारी पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें।
केन्द्रीय मंत्री ने दिए निर्देश-केन्द्रीय मंत्री ने विद्युत निगम को आरडीएसएस के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम सूर्यघर योजना को प्रमोट करने के लिए जागरुकता शिविर लगाने के निर्देश दिए। गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर जलने की स्थिति में उन्हें अविलम्ब बदलने के निर्देश दिए।
रोड नेटवर्क में बीकानेर को आगे बढ़ाने के निर्देश-श्री मेघवाल ने कहा कि रोड नेटवर्क में बीकानेर को आगे बढ़ाना है। इसके लिए सड़कों से जुड़े सभी कार्य प्राथमिकता से किए जाएं। भारत माला योजना से जुड़े लंबित अवार्ड राशि के मामले निपटाने के निर्देश भी उन्होंने दिए।
अन्य योजनाओं की समीक्षा-केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएमश्री विद्यालयों के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की एडिप और वयोश्री योजना के तहत शिविर लगाने एवं चिन्हित दिव्यांगजनों को उपकरण देने के निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी
बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, नोखा विधायक श्रीमती सुशीला डूडी, जिला प्रमुख श्री मोडाराम, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि तथा पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सागर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे ।