July 31, 2025

अजमेर , 26 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि अजमेर शहर को इन्दौर की तर्ज पर साफ व सुन्दर बनाने की कार्ययोजना पर काम करें। शहर में बंद पड़े नालों को खोलने का काम तुरंत शुरू किया जाए। सड़कों और सीवरेज का काम भी साथ चलता रहा। होटलों के सर्वे और स्टे हटने के बावजूद कार्यवाही नहीं करने वाले अफसरों की जिम्मेदारी तय कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को सर्किट हाउस में नगर निगम के अधिकारियों की बड़ी बैठक ली। उन्होंने कामकाज में लापरवाही और देरी से आने पर अफसरों की क्लास ली। उन्होंने कहा कि अफसर निष्ठापूर्वक काम करें, शहर का हित सर्वोपरि है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर को इन्दौर की तर्ज पर साफ व सुन्दर बनाने की योजना तैयार कर काम करें। कचरा निस्तारण के लिए स्थायी योजना बनाई जाए।

उन्होंने शहर के विभिन्न नालों को खोलने, आनासागर से निकासी के वैकल्पिक मार्ग तैयार करने एवं सड़कों व सीवरेज सुधार पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मित्तल अस्पताल व रीजनल कॉलेज के पास सिनेवल्र्ड से केसर स्वीट्स एवं पंचोली चौराह क्षेत्र में पानी निकासी के लिए नाला व नाली खोलें एवं नए निर्माण के प्रस्ताव पर काम करें। इसी तरह आनासागर पुरानी चौपाटी के पास से मास्टर अकादमी होते हुए नाला खोलने पर त्वरित गति से काम किया जाए।

इसी तरह बजरंगगढ़ केसर बाग चौकी, मेडिकल कॉलेज के बाहर, टीबी अस्पताल के सामने गुड्डन का ढाबा की ओर, इंडिया मोटर सर्किल, मार्टिण्डल ब्रिज, मोती विहार, राधा विहार, गणपति नगर, सागर विहार, वन विहार, गुलमोहर कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, पुलिस लाइन आदि क्षेत्रों में नाला व नालियों को खोला जाए। नए प्रस्ताव तैयार हों। इसी तरह आनासागर का पानी चौरसियावास, माकड़वाली व कायड़ की ओर डाइवर्ट करने की योजना पर भी काम हो।

उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम ने होटलों का सर्वे अधूरा क्यों छोड़ा, स्टे हटने के बावजूद कार्यवाही क्यों नहीं की। इस पर जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही की जाए। सर्वे जल्द पूरा हो। होटलों को तीन श्रेणियों में बांटा जाए। इसके तहत पूर्णतः अवैध, रिहायशी नक्शे में व्यावसायिक गतिविधि एवं दो मंजिला अनुमति पर ज्यादा मंजिलों के निर्माण की श्रेणी हो। उसी अनुसार कार्यवाही की जाए। नगर निगम क्षेत्र में जीर्ण-शीर्ण भवनों पर तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही हो। वरूण सागर का कैचमेंट क्षेत्र बढाया जाए। चौरसियावास तालाब का अतिरिक्त पानी माकड़वाली तालाब की ओर डाइवर्ट किया जाए। पुलिस लाइन क्षेत्र में घोड़ों की रपट नाला खोला जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में अवैध रूप से बनी मीट की दुकानें बंद की जाएं। वेडिंग और नॉन वेडिंग जोन की कड़ाई से पालना हो। नगर निगम क्षेत्र के उद्यानों की सारसंभाल की जाए। अधिकारियों को शहर की सड़कों, होटल व उद्यानों की पूर्ण जानकारी का रिकॉर्ड रखने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में नगर निगम के दोनों उपायुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *