
बीकानेर। बीकानेर में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत शनिवार को बीकानेर में कई कृषि संबंधित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि मंत्री डॉ मीणा प्रदेशभर में औचक निरीक्षण कर रहे है।
कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान की आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने इस तरह की कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और उर्वरक उपलब्ध हो सकेंगे और उनकी फसल की उत्पादकता बढ़ सकेगी।
निरीक्षण के दौरान 70 क्विंटल बीज जप्त किया गया।बीज के 18 नमूने एवं उर्वरक के 4 नमूने लिए गए।अनियमितता पाए जाने पर 79 क्विंटल बीज एवं 18 क्विंटल बायोस्टिमूलेंट की बिक्री पर रोक लगाई गई।अनियमितता पाए जाने पर चारभुजा एग्रो इंडस्ट्रीज व नेशनल क्रॉप साइंस पर देर रात तक कार्यवाही जारी थी।
निरीक्षण की कार्रवाई त्रिलोक कुमार जोशी अतिरिक्त निदेशक कृषि बीकानेर खंड बीकानेर के नेतृत्व में की गई।जिसमें बीकानेर जिले में कार्यरत निरीक्षकों ने कार्रवाई की।