August 5, 2025

बीकानेर। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की पेयजल समस्या को लेकर धरने की चेतावनी के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बीकानेर जग गया है। मंगलवार को विभाग ने जिले में 26 टेंकरों की व्यवस्था गावों और शहर के लिए करने की जानकारी दी साथ ही नोडल अधिकारी नियुक्त की प्रेस रिलीज की है।

गौरतलब है कि देवी सिंह भाटी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले में पीने की पानी की समस्या की विकट स्थिति पर नाराजगी जाहिर की और 8 मई को कलेक्ट्री पर धरने की चेतावनी दी थी।

समय रहते संबधित विभाग नहीं करते काम
-पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि समय रहते संबधित विभाग के अधिकारी काम नहीं करते । ऑफिस में बैठकर कागजी खाना पूर्ति करते है। गावों में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे है।


शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में की व्यवस्था
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता खेमचंद सिंगारिया ने बतया कि बीकानेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नहरबंदी एवं ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत संभावित पेयजल संकट को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल परिवहन की विशेष व्यवस्था की गई है।
शहरी क्षेत्र में 17 टैंकरों के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्र के 11 गांवों में कुल 26 ट्रिप्स प्रतिदिन के आधार पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
शहर के अंतिम छोर पर स्थित कॉलोनियों में पेयजल परिवहन की निगरानी हेतु शहर के सहायक अभियंताओं की सूचि संलग्न है । ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निम्न अधिशासी अभियंताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैः राजीव दत्ता, जिला ग्रामीण खंड प्रथम (नोखा, लूणकरणसर, छत्तरगढ़) सम्पर्क : 9414502232, श्री नरेश कुमार रेगर, जिला ग्रामीण खंड द्वितीय (बीकानेर ग्रामीण, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला) सम्पर्क : 9461003738 श्री धर्मेन्द्र कुमावत खंड कोलायत (कोलायत एवं बज्जू) संपर्कः 8824222215 श्री देवीलाल बाना परियोजना खंड, बीकानेर (कोलायत की नहरी योजना से लाभान्वित क्षेत्र) संपर्कः 8005643552 उन्होंने बताया की वर्तमान में खाजूवाला क्षेत्र के 4, श्रीडूंगरगढ़ के 4, कोलायत के 2 तथा लूणकरणसर के 1 गांव में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।टैंकरों के माध्यम से पेयजल परिवहन की स्वीकृति उपखंड स्तरीय समिति की संस्तुति के आधार पर दी जाती है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों को शीघ्र राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *