August 5, 2025

जयपुर, 5 अप्रैल 2025। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर के जयपुर प्रवास के दौरान शनिवार को भाजपा की ओर से भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। विधानसभा के पास स्थित कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के सभागार में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने कहा कि राजस्थान ने मुझे बहुत प्यार दिया है।

राहटकर ने कहा कि यहां के लोगों की भावना को मैं महसूस और समझ भी रही हूं। राजस्थान जैसा प्यार, अपनापन, सादगी, परिवार का भाव देशभर में सबसे ज्यादा कहीं नहीं मिलता है। यहां मेरा सभी से विशेष नाता है। कोई बडा भाई, कोई छोटा भाई, कोई छोटी या बड़ी बहन है। राजस्थान मेरा मायका है। यहां प्यार के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला है। यहां के लोगों के लिए मेरे ​जीवन में बहुत ही स्पेशल जगह है। यहां से जाना बस यूं है जैसे मेरी जिम्मेदारी बदली है। जिम्मेदारियां हम सभी की बदलती रहनी चाहिए। ताई ने कहा कि महिलाओं के लिए मेरे हृदय में विशेष स्थान है। आयोग की अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद नई भूमिका में महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही हूं। भूमिका बदलते रहेगी, हम सभी को काम करते रहना है।

राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बहुत अच्छा कार्य कर रहे है। सीएम ने बहुत सारे निर्णय जनता के हित में किए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का प्रयास किया है। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीजेपी राजस्थान को मदन राठौड़ जैसा संत, ​मिलनसार, मधुरभाषी अध्यक्ष मिले है, यह हम सभी का सौभाग्य है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजस्थानी संस्कृति की पहचान साफा पहनाया और कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने में ताई विजया राहटकर का महत्वपूर्ण योगदान है। राजस्थान भाजपा सह प्रभारी के तौर पर ताई ने आम कार्यकर्ता के साथ मिलकर दिन रात कार्य किया। आज देश की हालत देखकर चिंता हो रही है। युवा, बुजुर्ग अपराध कर रहे हैं, यह चिंता का कारण है। महिला आयोग को विजया ताई के रूप में समर्थ नेतृत्व मिला है। देश को ऐसे योग्य नेतृत्व की जरूरत है, इससे महिलाओं को संबल मिलेगा।
अभिनंदन समारोह में विधायक श्रीचंद कृपलानी, सांसद मंजू शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, सरदार अजयपाल सिंह, मोतीलाल मीणा, भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह बगडी, ​प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, अजीत मांडण, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, मेयर सौम्या गुर्जर, कुसुम यादव ने शॉल पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *