Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

बीकानेर। अतरिक्त कलेक्टर प्रशासन रामावतार कुमावत ने गुरुवार रात श्री डूंगरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत बाना में रात्रि चौपाल कर लोगों की जान समस्याओं को सुना। इस दौरान एडीएम प्रशासन ने ग्रामीणों की बिजली,पानी और चिकित्सा सहित कई विभागों की समस्याओं को सुनकर ज्यादातर परिवेदनाओं का तत्काल निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की।
जर्जर टंकी को तत्काल ढहाने और नई टंकी का निर्माण करने के दिए निर्देश
रात्रि चौपाल में क्षेत्रवासियों ने बताया कि जलदाय विभाग की वर्तमान पानी की टंकी पूर्ण रूप से जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है तथा इसके ढहने का खतरा बना हुआ है। श्री कुमावत द्वारा इस संबंध में सहायक और कनिष्ठ अभियंता को जर्जर टंकी को अविलंब गिरवाकर नवीन निर्माण हेतु नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साथ ही वर्तमान जर्जर टंकी के कारण किसी प्रकार की जनहानि के लिए दोनों अधिकारियों के जिम्मेदार रहने व ऐसी अवस्था में उनके विरुद्ध आवश्यक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सहायक अभियंता को जर्जर टंकी के संबंध में मौका निरीक्षण कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बंद पड़े ट्यूबवेल व कुओं को चालू करने के निर्देश
इसके अतिरिक्त श्री कुमावत ने पीएचईडी के परंपरागत जल स्रोतों के नवीनीकरण के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने, गांव में बंद पड़े ट्यूबवेल व कुओं के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने और उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए। खास बात ये कि विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को मौका निरीक्षण कर चौपाल समाप्ति से पूर्व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
लू-तापघात के लिए अलग वार्ड बनाने के निर्देश
श्री कुमावत ने चिकित्सा विभाग के उपखंड स्तरीय अधिकारियों को लू-तापघात के लिए अलग से वार्ड बनाने तथा वहां कूलर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संबंधित चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस संबंध में समस्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने से अवगत करवाया गया। जिस पर श्री कुमावत द्वारा संतोष प्रकट किया गया।