Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

बीकानेर। पवित्र कोलायत मेला में बुधवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही पवित्र कोलायत सरोवर के घाटों पर स्नान, दीपदान और पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी है। कार्तिक पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर दूर-दराज़ से आए श्रद्धालु ब्रह्मा जी के तपस्थल पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

दिनभर घाटों पर भजन-कीर्तन और धार्मिक गतिविधियों का क्रम चलता रहा। जैसे-जैसे सूरज ढला, घाटों पर दीपों की रौशनी और घंटियों की ध्वनि से वातावरण और अधिक पवित्र हो गया। कुछ देर में मुख्य घाट पर भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों दीप प्रज्वलित किए जाएंगे और श्रद्धालु इस अनुपम दृश्य के साक्षी बनेंगे।
इस अवसर पर कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी और बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास घाट पर पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने सरोवर तट पर पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। उन्होंने मेला स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इसके साथ ही बीजेपी बीकानेर देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया, पूर्व शहर बीजेपी अध्यक्ष राम किशन आचार्य, सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि भी घाट पर मौजूद रहे। सभी ने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और कोलायत मेले की पारंपरिक आस्था को नमन किया।

प्रशासनिक स्तर पर भी मेला व्यवस्था को लेकर उच्च अधिकारियों की मौजूदगी रही। बीकानेर संभागीय आयुक्त घाट पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसडीएम कोलायत राजेश कुमार और विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह स्वयं मेला क्षेत्र में डटे हुए हैं और व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि “कोलायत मेला बीकानेर की संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, यहाँ की दिव्यता लोगों को बार-बार आने के लिए प्रेरित करती है।”

वहीं विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि “श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य कर रहे हैं ताकि हर व्यक्ति को सहज दर्शन और स्नान का अवसर मिले।”