August 5, 2025
Mayawati got angry with the statement of Akash Anand and expelled him from the party
Mayawati got angry with the statement of Akash Anand and expelled him from the party

लखनऊ,एनएसआई मीडिया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से ही बाहर कर दिया है। उन्होंने उन्हें नेशनल कॉर्डिनेटर समेत सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था और कहा था कि अब उनके जीते-जी कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। यही नहीं अब उन पर कड़ा ऐक्शन लेते हुए बसपा से निकाल दिया है।

मायावती ने एक्स पर लगातार तीन पोस्ट लिखकर आकाश आनंद को खूब सुनाया भी है और कहा कि वह अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में आकर बहक गए। मायावती ने लिखा, ‘बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी।’

इसके आगे मायावती लिखती हैं, ‘लेकिन इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लंबी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है। वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्योरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी रवैया है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दंडित भी करती रही हूं।’ मायावती ने लिखा कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के हित में तथा मान्यवर कांशीराम की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए आकाश आनंद को उनके ससुर की तरह पार्टी से निष्कासित किया जाता है। मायावती ने कहा कि आकाश आनंद का निष्कासन पार्टी के हित में है।

मायावती का आकाश आनंद को लेकर रुख चौंकाने वाला रहा है। पहले भी आकाश आनंद को उन्होंने 2024 के आम चुनाव के दौरान जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था। फिर उनकी वापसी कराई गई, लेकिन अब एक बार और ऐक्शन ले लिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि भले ही आकाश आनंद को मायावती ने बाहर कर दिया है, लेकिन उनके पिता यानी अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कॉर्डिनेटर बना दिया गया है।

रामजी गौतम को भी राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी
उनके अलावा रामजी गौतम को भी राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी मिली है। रविवार को ही बसपा की ऑल इंडिया मीटिंग हुई थी, जिसमें आकाश आनंद पर ऐक्शन वाला फैसला हुआ था। इस पर आकाश आनंद ने जवाब दिया था, लेकिन माफी जैसी कोई बात नहीं की थी। माना जा रहा है कि इसी बात से गुस्साईं मायावती ने अब भतीजे को बसपा से ही निकाल दिया है। उन्हें शायद उम्मीद थी कि आकाश आनंद खेद व्यक्त कररेंगे और फिर उन्हें वापस ले लिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी से ही बाहर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *