
बीकानेर,प्रेस नोट। सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर द्वारा पार्श्व गायक किशोर कुमार की स्मृति व फिल्म निर्माता निर्देशक सावन कुमार टाक के जन्मदिन व संगीतकार उषा खन्ना की लंबी उम्र की कामना करते हुए जिंदगी प्यार का गीत है कार्यक्रम रविवार को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम को आयोजित किया।
संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा, अध्यक्ष सखा संगम थे। अध्यक्षता मोहम्मद सदीक चौहान, नवीन टाक विशिष्ट अतिथि थे। कार्यकर्म में मो.सदीक चौहान, अहमद हारून, कादरी उपस्थित थे। कार्यक्रम में इम्तियाज अहमद डॉ अमित अरोड़ा, अनीस खैरादी, सिराजू दिन खोखर, एम आर कुकरेजा, लक्ष्मी नारायण भाटी, अहमद हारूनकादरी, मनफूल पवार, हिदायत अली, अशोक सोनी, डॉ तिलक राज उप्पल, राधा किशन सोनी, राकेश सारस्वत, प्रदीप खत्री, योगेश खत्री, डॉ नरेश पोपली, धर्मा राम, हरी किशन, संजय मोदी आदि आदि गायक कलाकारों किशोर कुमार व सावन कुमार टॉक व संगीतकार उषा खन्ना की फिल्मों के गीत प्रस्तुत किए। संचालन एम रफीक कादरी ने किया।