
बीकानेर। हिमालय परिवार बीकानेर जिला इकाई ने शुक्रवार को मोहन नगर में पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया । हिमालय परिवार के आर के शर्मा ने बताया कि डॉ. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में बिहारी लाल शर्मा, सरस्वती शर्मा, नरेश अग्रवाल, लीलाधर खत्री, महावीर कच्छावा, जयश्री, राधा, सरोज पौधों के संरक्षण व रखरखाव का संकल्प लिया