August 7, 2025
राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ

बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

जयपुर। राजस्थान वित्त आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष, डॉ.अरूण चतुर्वेदी ने गुरुवार को दोपहर लगभग 2 बजे वित्त भवन स्थित कार्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया । इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर कार्यभार किया ग्रहण


अध्यक्ष, डॉ.अरूण चतुर्वेदी ने वित्त विभाग में गुरुवार को दोपहर लगभग 2 बजे शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उनके परिजन और बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

जिंदाबाद के नारों से गूंजा आयोग कार्यालय

अध्यक्ष, श्री अरूण चतुर्वेदी के आगमन और कार्यभार ग्रहण करने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी,नरेन्द्र मोदी और भजनलाल शर्मा ,अरुण चतुर्वेदी के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए।

पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने वित्त भवन पहुंचकर दी बधाई

उप मुख्यमंत्री बैरवा ,राज्यवर्धन सिंह और वरिष्ठ नेता राठौड़ पहुंचे

बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से घिरे पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़

कार्यभार ग्रहण करने के दौरान वित्त भवन में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा,उधोग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़,पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, विधायक बालमुकुंद आचार्य, हरलाल सहारण,बीजेपी के प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, महेश व्यास सहित अन्य नेताओं ने अध्यक्ष, डॉ. अरूण चतुर्वेदी को बधाई दी।

बीजेपी नेता महेश व्यास ने किया स्वागत

नेताओं और अधिकारियों की अगवानी

इससे पहले कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष, श्री अरूण चतुर्वेदी का बीजेपी के नेताओं और वित्त आयोग से जुड़े अधिकारियों ने अगवानी की और स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *