अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जारी की ताजा रैंकिंग
नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025 । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग की ताजा सूची जारी की, जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इंग्लैंड की कप्तान नट साइवर-ब्रंट ने भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को पछाड़कर ICC महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया। वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन के दम पर रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।

नट साइवर-ब्रंट ने दोबारा हासिल किया शीर्ष स्थान
इंग्लैंड की कप्तान नट साइवर-ब्रंट ने हाल ही में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 160 रनों की शानदार बल्लेबाजी की, जिसमें अंतिम वनडे में 98 रनों की बेहतरीन पारी शामिल थी। इस प्रदर्शन के दम पर वह 731 रेटिंग अंकों के साथ फिर से नंबर-1 बल्लेबाज बन गईं। साइवर-ब्रंट ने इससे पहले 2023 में भी शीर्ष स्थान हासिल किया था।
स्मृति मंधाना खिसकीं दूसरे स्थान पर
भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना, जो पिछले महीने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद लगभग छह साल बाद नंबर-1 बनी थीं, अब 728 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीन मैचों में 115 रन बनाए, लेकिन यह साइवर-ब्रंट को पछाड़ने के लिए काफी नहीं था। फिर भी, भारत की 2-1 से सीरीज जीत में उनका योगदान अहम रहा।
हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की उछाल
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में शानदार शतक (100 रन) जड़ा, जिसके चलते वह 10 पायदान की छलांग लगाकर 21वें से 11वें स्थान पर पहुंच गईं। यह उनकी सातवीं वनडे शतकीय पारी थी, जिसके साथ वह मिताली राज के साथ संयुक्त रूप से भारत के लिए दूसरी सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दो पायदान की छलांग लगाकर 15वें से 13वें स्थान पर पहुंच गईं। भारत की ओर से टॉप-10 में अब केवल स्मृति मंधाना ही एकमात्र बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शर्मा का दबदबा
गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने चौथा स्थान बरकरार रखा है। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और मेगन शट दूसरा और तीसरा स्थान रखती हैं।
अन्य उल्लेखनीय बदलाव
आयरलैंड की ऑर्ला प्रेंडरगास्ट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में 12 पायदान की छलांग लगाकर 22वां स्थान हासिल किया और ऑलराउंडर रैंकिंग में भी टॉप-10 में जगह बनाई। आयरलैंड की ही अर्लीन केली गेंदबाजी रैंकिंग में चार पायदान ऊपर चढ़कर 30वें स्थान पर पहुंच गईं।
भारत-इंग्लैंड सीरीज का प्रभाव
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती, लेकिन साइवर-ब्रंट की लगातार अच्छी बल्लेबाजी ने उन्हें रैंकिंग में शीर्ष स्थान दिलाया। दूसरी ओर, हरमनप्रीत और जेमिमा के प्रदर्शन ने भारतीय प्रशंसकों के लिए खुशी की वजह दी।