July 31, 2025

विधायक जेठानंद व्यास के आह्वान पर प्रबंध समिति के लोग पहुंचे स्कूल

बीकानेर, 28 जुलाई। झालावाड़ और जैसलमेर में सरकारी स्कूल में हादसे घटनओं के बाद प्रशासन और जन प्रतिनिधि सरकारी स्कूल के हालातों को लेकर सक्रीय हुए है। जहां जिला प्रशासन की टीम मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद ऐसे को चिन्हित करने के लिए सर्वे कर रही है। जो जर्जर अवस्था में है।

बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास के आह्वान पर बीकानेर पश्चिम विधानसभा के सरकारी विद्यालयों का सर्वे कार्य सोमवार को शुरू हुआ।
पहले दिन विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने गंगाशहर स्थित भट्टड़ स्कूल, जस्सूसर गेट के बाहर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 15 के अलावा श्रीरामसर, सुजानदेसर, तेलीवाड़ा, एमएम स्कूल, जवाहर स्कूल, हर्षों का चौक, पाबूबारी आदि विद्यालयों का सर्वे कर विद्यालय भवन की सुरक्षा की स्थिति, बरसाती पानी के निकास, साफ-सफाई तथा शौचालय की स्थिति का सर्वे किया।

विधायक जेठानंद व्यास ने सोमवार शाम अब तक हुए कार्यों का फीडबैक लिया और बचे हुए समस्त विद्यालयों में मंगलवार को सर्वे करते हुए करने के आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय का सर्वे करने के उपरांत सर्वे रिपोर्ट तैयार करते हुए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को सौंप जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *