
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा
नई दिल्ली,डिजिटल डेस्क। संसद में सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले ऑपरेशन सिंदूर के लिए सैनिकों की शहादत को नमन किया। रक्षा मंत्री ने पूरे देश की तरफ सेना के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। रक्षा मंत्री ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को सामने रखा।
रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई की। यह देश की संप्रभुता, अस्मिता और आतंकवाद के खिलाफ हमारे निर्णायक प्रदर्शन था। रक्षा मंत्री ने सदन में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किन-किन हथियारों का प्रयोग किया गया।
पाकिस्तान के खिलाफ इन हथियारों का इस्तेमाल
7-8 मई को पाकिस्तान पर सफल हमला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने स्थिति को एस्केलेट कर दिया। पाकिस्तान ने यूएवी सिस्टम और अन्य साधनों का यूज कर भारतीय वायुसेना के बेस के साथ ही सेना के फॉर्मेशन हेडक्वार्टर को हमला कर दिया। रक्षा मंत्री ने बताया कि हमारी इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस ग्रिड और काउंटर यूएएफ ग्रिड ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि एस-400, एमआरएसएम, आकाश मिसाइल सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम बहुत प्रभावी साबित हुए।