
संभागीय आयुक्त बीकानेर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
बीकानेर। संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा ने कहा कि कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, डेयरी पशुपालन विभाग के अधिकारी, किसानों व पशुपालकों की उन्नति एवं उत्थान के लिए गंभीरता से कार्य करें।
संभागीय आयुक्त ने गुरुवार को संभागीय आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक
में यह निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाकर उनकी लागत में कमी और उपज में वृद्धि के साथ आर्थिक स्थिति में सुधार के प्रयास किया जाएं। उन्होंने खाद एवं बीजों की उपलब्धता एवं वितरण के बारे में जानकारी ली। किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद एवं बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्रों के सघन निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषकों को गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना के बारे में जानकारी दी जाए और किसानों को आवेदन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि हरियालो राजस्थान के तहत किसानों के खेतों, फलोद्यानों व बगीचों की चारदीवारी के पास अधिकाधिक पौधारोपण करवाया जाए। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य राजस्थान को हरा-भरा बनाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।
संभागीय आयुक्त ने पशुपालन विभाग को मौसमी व अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यकता अनुसार पशु टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। पशुओं के उपचार के लिए औषधियों की उपलब्धता के लिए प्राथमिकता से उच्च स्तर पर अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग जिले की जलवायु की स्थिति को देखते हुए कृषकों से उद्यानिकी फसलों की बुवाई करवाने पर विशेष ध्यान दें, जिससे अनार, खजूर, बेर आदि फलों की उपज बेहतर हो सके। उन्होंने कृषि विपणन विभाग से कृषक साथी योजना, महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना की प्रगति की समीक्षा की। बजट घोषणाओं में स्वीकृत हुए मिनी फूड पार्क के बारे में जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, उद्यान विभाग से डॉ. दया शंकर, कृषि विभाग उपनिदेशक डॉ मानाराम जाखड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।