
वृक्षारोपण अभियान पर आगामी कार्य योजना पर हुई रूप रेखा तय
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिला की बैठक का गुरुवार को भाजपा संभाग मुख्यालय में हुई । शहर जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड की अध्य्क्षता में आयोजित बैठक में। पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान के संबंध में चर्चा की गई। शहर जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड ने अभियान के अंतर्गत हुए वृक्षारोपण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला ।
अभियान के जिलासंयोजक डाॅ. सत्यप्रकाश जी आचार्य ने सभी मण्डल अध्यक्षों एवं मंडल संयोजकों से आगामी योजना पर चर्चा की ।
बैठक में जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड, अभियान संयोजक डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य, बीकानेर पूर्व विधानसभा संयोजक श्याम सिंह हाडला , बीकानेर पश्चिम विधानसभा संयोजक कौशल शर्मा , जितेंद्र सिंह राजवी , सरिता नाहटा , भारती अरोड़ा , राजाराम बिश्नोई, चंद्रमोहन जोशी , सोहनलाल चांवरिया , मोतीलाल हर्ष , कमल सांखला , चंद्रप्रकाश गहलोत, विनोद करोल , अरुण जैन , पुखराज स्वामी , मुकेश सैनी , देवरूप सिंह , विशाल गोलछा , प्रेम गहलोत, दिनेश चौहान, सुभाष पुरोहित आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।