August 3, 2025
Collector Namrata Vrishni gave strict instructions to remove encroachments

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

बीकानेर । बीकानेर शहर की यातायात व्यवस्था पटरी पर लाने में जुटी जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि को यातायात से जुड़े विभागों की ढिलाई पर आख़िरकार कड़ा रुख अपनाना पड़ा है। गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिम्मेवार अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को जैसलमेर रोड पर हुए अतिक्रमण को शनिवार-रविवार तक हर हाल में हटाने के निर्देश दिए। इसके लिए पर्याप्त पुलिस जाप्ता और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहेंगे। अतिक्रमण न हटाने पर एनएचएआई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महत्वपूर्ण निर्णय:

  • अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: एनएचएआई अधिकारियों को जैसलमेर रोड पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
  • ऑनलाइन चालान: भारतमाला पर लगे कैमरों के शुरू होने के बाद सड़क पर पार्क होने वाले वाहनों का ऑनलाइन चालान कटना शुरू हो जाएगा।
  • ब्लैक स्पॉट ठीक करना: डूंगरगढ़ रोड पर ब्लैक स्पॉट ठीक करने और डिवाइडर की ऊंचाई बढ़ाने के लिए एसीएस पीडब्ल्यूडी को डीओ लेटर लिखने का निर्देश दिया गया है।
  • पीबीएम अस्पताल के आगे से अतिक्रमण हटाना: निगम अधिकारियों को पीबीएम अस्पताल के आगे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
  • हाई मास्क लाइट लगाना: हल्दीराम प्याऊ, रिड़मलसर से आगे नापासर चौराहे पर हाई मास्क लाइट लगाने का निर्देश दिया गया है।
  • बड़े वाहनों की एंट्री रोकना: शहर में बड़े वाहनों की एंट्री रोकने के लिए शहर के चारों ओर मुख्य मार्गों पर छह नाकों को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है ।
  • नाके शुरू करना: शहर में बड़े वाहनों की एंट्री रोकने के लिए शहर के चारों ओर मुख्य मार्गों पर छह नाकों को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
  • बीडीए कमिश्नर को निर्देश: बीडीए कमिश्नर को नाकों पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में एसपी श्री कावेन्द्र सागर, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त डॉ. अपर्णा गुप्ता, एडीएम सिटी श्री रमेश देव, आरएसआरडीसी पीडी श्रीमती शिल्पा कच्छावा, डीटीओ श्रीमती भारती नथानी, बीडीए मुख्य अभियंता श्री ललित कुमार ओझा, पीडब्ल्यूडी एसई श्री ओ.पी.मंदर, यातायात पुलिस निरीक्षक श्री नरेश निर्वाण, आरयूआईडीपी सहायक अभियंता श्री मनीष बिश्नोई, माध्यमिक शिक्षा से संस्थापन अधिकारी श्री राजेश व्यास, प्रारंभिक से एएओ श्री कमल किशोर शर्मा, संस्थापन अधिकारी श्री सुंदर लाल बारीया समेत एनएचएआई के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *