August 4, 2025

*पत्नी और बेटी की स्मृति में गोद लिए वार्डों का हुआ लोकार्पण

Bikaner News: Kalla family adopted two wards of satellite hospital


बीकानेर, 22 जुलाई। सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी शिवकुमार कल्ला ने अपनी पत्नी और पुत्री की स्मृति में जिला अस्पताल के सर्जरी और शिशु अस्पताल को रखरखाव और नवीनीकरण की दृष्टि से गोद लिया। इसमें आवश्यक विकास कार्य करवाए। मंगलवार को इन कार्यों का लोकार्पण हुआ।

परहित और परोपकार के लिए धन लगाना अनुकरणीय कार्य-श्री रामेश्वरानंद महाराज

लोकार्पण समारोह में श्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता पंडित श्री रामेश्वरानंद महाराज ने कहा कि अर्जित धन को परहित और परोपकार के लिए लगाना अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि दानदाताओं ने दान की सुदृढ़ परम्परा को आगे बढ़ाते हुए उल्लेखनीय कार्य किया है। इससे मरीजों ओर उनके परिजनों को राहत मिलेगी। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि सरकार द्वारा अस्पतालों में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इस दिशा में भामाशाहों का योगदान भी सराहनीय है। इससे अस्पताल की गतिविधियों के संचालन में और अधिक सुलभता होती है। उन्होंने दोनों वार्डों में करवाए गए कार्यों के लिए दानदाताओं का आभार जताया।
भामाशाह परिवार के कृष्ण कुमार कल्ला ने बताया कि अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष की प्रेरणा से श्रीमती ललिता कल्ला और श्रीमती उमा व्यास की स्मृति में सर्जरी और शिशु रोग वार्ड के नवीनीकरण और सौंदर्यकरण का कार्य किया गया है। इसे रखरखाव की दृष्टि से एक वर्ष के लिए गोद लिया गया है। यहां तीन लाख रुपए से अधिक राशि के कार्य करवाए गए हैं। साथ ही नेत्ररोग वार्ड में तीन एयरकंडीशनर भी भेंट किए गए हैं।

समाजसेवी कन्हैयालाल कल्ला ने आगंतुकों का आभार जताया। अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि अस्पताल में भामाशाहों के सहयोग से विकास कार्य सतत रूप से करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेत्ररोग वार्ड में सुविधाएं बढ़ने से मोतियाबिंद सहित अन्य सर्जरी में और अधिक सुविधा मिलेगी। इससे पूर्व अतिथियों ने वार्ड नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण और वार्डों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. घनश्याम, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गुलाब खत्री, उपनिदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, नरेंद्र यादव, महेश कल्ला, दुष्यंत छींपा, रामधन मेघवाल, भैंरोसिंह, सफदर अली, गोविंदनारायण किराडू, पुरुषोत्तम व्यास, श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती चंद्रकला, जितेन्द्र व्यास एवं जिला अस्पताल के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *