August 3, 2025
Bikaner News: Settle the cases in the interest of the state quickly with coordination – ADM City

पुलिस एवं अभियोजन अधिकारियों के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन

बीकानेर, 22 जुलाई। पुलिस एवं अभियोजन अधिकारियों के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी श्री रमेश देव की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में एडीएम सिटी श्री देव ने कहा कि पुलिस व अभियोजन अधिकारी आपसी समन्वय से राज्यहित में अधिकतम प्रकरणों का जल्द निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में सामने आया कि पोक्सो समेत अन्य अधिकतम प्रकरणों में दोषसिद्धि कम और बरी ज्यादा हो रहे हैं। इस पर अभियोजन अधिकारियों ने बताया कि पक्षकार पक्षद्रोही हो जाते हैं। इस पर श्री देव ने कहा कि गवाहों को लेकर इस संबंध में एक काउंसर नियुक्त किया जाए ताकि वे पक्षद्रोही ना हो।

बैठक में अभियोजन अधिकारियों ने कहा कि जमानत प्रकरणों में तलब की जाने वाली केस डायरियों में संबंधित अभियुक्त का अन्य आपराधिक रिकार्ड संलग्न नहीं होने, केस डायरियों में एक्स रे रिपोर्ट, इंजरी रिपोर्ट भी प्रायः संलग्न नहीं होने तथा केस डायरियां समय पर प्राप्त नहीं होने से अभियुक्तों को जमानत का लाभ मिल जाता है।इस पर श्री देव ने केस डायरियों को समय पर एवं वांछित रिकार्ड, एक्सरे रिपोर्ट, इंजरी रिपोर्ट संलग्न कर भिजवाने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *