
रेलवे चलाने जा रहा 150 नई ट्रेनें
नई दिल्ली,एनएसआई मीडिया। भारतीय रेल से आने वाले समय में सफर काफी आसान होने वाला है। भारतीय रेल मेमू ट्रेन से लेकर ‘नमो भारत ट्रेन’ और यहां तक जनरल कोचेज में आधुनिक बदलाव करने जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही 100 नई मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स(MEMU) और 50 अतिरिक्त नमो भारत एसी ट्रेनें शुरू होंगी। यानी कुल 150 नई पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी।
100 नई मेमू ट्रेनें बनाई जाएंगी-रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि छोटी दूरी के लिए 100 नई मेमू ट्रेनें बनाई जाएंगी। ये ट्रेनें पुरानी मेमू के मुकाबले अधिक डिब्बों के साथ आएंगी. अभी वाली मेमू ट्रेनों में 8 से 12 डिब्बे होते हैं. नई मेमू में 16 से 20 डिब्बे लगे होंगे. नई मेमू ट्रेनें चालू होने के बाद और ज्यादा संख्या में लोग छोटी दूरी के लिए ट्रेनों में सफर कर पाएंगे।
रेल मंत्री ने ये भी कहा कि नमो भारत एसी ट्रेनों को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसे देखते हुए 50 और नमो भारत एसी ट्रेन शुरू की जाएंगी. सरकार चाहती है कि और ज्यादा से ज्यादा इलाकों में यात्रियों को एसी ट्रेन की सुविधा दी जाए. नमो भारत ट्रेनें कई तरह की सुविधाओं और रफ्तार दोनों के मामले में आधुनिक तकनीकों से लैस हैं।