August 1, 2025

नई दिल्ली,एनएसआई मीडिया। युवा कांग्रेस, 19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन पर दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में रोजगार मेले का आयोजन करेगी। इस रोजगार मेले में 100 से ज्यादा कंपनियों के आने का दावा किया गया है। बेरोजगारों को ‘वॉक इन इंटरव्यू’ के जरिए जॉब दिलाने का प्रयास होगा। रोजगार मेले के लिए 10 हजार से ज्यादा युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके साथ ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी 8-10 हजार हो चुका है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा, जितना हमारी यूथ कांग्रेस की कैपिसिटी है, अपने हिस्से अनुसार हमने 100 से ज्यादा कंपनियों को बुलाया है। वे रोजगार मेले में आएंगी और ‘वॉक इन इंटरव्यू’ करेंगी।

मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में चिब ने कहा, यूथ कांग्रेस की यह दूसरी पहल है। इससे पहले राजस्थान में भी ऐसा रोजगार मेला आयोजित किया जा चुका है। भाजपा सरकार ने कहा था कि दो करोड़ रोजगार हर साल देगी। युवाओं को रोजगार तो मिला नहीं, अब सरकारी आंकड़े यह बता रहे हैं कि पिछले 40-50 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी अगर भारत में है तो वह अब है। राहुल गांधी, लगातार युवाओं को रोजगार देने का मुद्दा उठा रहे हैं। 19 जून को नेता विपक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *