August 1, 2025
Tensions rise in West Asia, Iran claims attack on Mossad headquarters

तेहरान,एनएसआई मीडिया। ईरान ने इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर कथित तौर पर हमला किया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब दोनों देशों के बीच जारी टकराव में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अब तक इस युद्ध में ईरान में 200 से ज्यादा लोगों की जान जा जा चुकी है, जबकि इस्राइल में दर्जनों लोग मारे गए हैं। तेहरान के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने कहा कि उसने मंगलवार को संघर्ष के दौरान कथित तौर पर मोसाद के एक ठिकाने को निशाना बनाया। इस्राइली सेना ने इन हमलों को हल्का दिखाने की कोशिश करते हुए कहा कि मिसाइलों से एक बस पार्किंग क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में इस्राइल के रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें एमन लॉजिस्टिक्स केंद्र और हर्जलिया में स्थित मोसाद का मुख्यालय भी शामिल है।

ईरान की इस्राइल को नए हमलों की चेतावनी
इस बीच, ईरानी सेना ने इस्राइल को चेतावनी दी है कि आने वाले घंटों में नए और अत्याधुनिक हथियारों से सख्त हमले किए जाएंगे। मंगलवार को इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि ईरान ने आज 30 मिसाइलें दागी हैं, जिनमें से कुछ इस्राइली रक्षा प्रणाली को पार कर गईं।

हम दुश्मनों का पीछा करते रहेंगे: आईडीएफ
आईडीएफ ने बयान में कहा, हम अपनी उन्नत खुफिया क्षमताओं, हवाई वर्चस्व और जटिल सैन्य रणनीतियों से अपने दुश्मनों का पीछा करते रहेंगे। इसी बीच, इस्राइल ने दावा किया है कि उसने एक हवाई हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर अली शादमानी को मार गिराया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब शादमानी को हाल ही में उनके पूर्ववर्ती की इस्राइली हमले में हत्या के बाद पदभार सौंपा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *