
टेस्ट क्रिकेट को मिला नया चैंपियन
लॉर्ड्स,एनएसआई मीडिया। इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी खिताब अपने नाम किया। वहीं साउथ अफ्रीका ने ना सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब अपने किया बल्कि टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम ने चोकर्स का दाग भी धो डाला है।
अफ्रीकी टीम ने पहली बार साल 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉपी जीती थी। जिसे बाद में बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया। इसके बाद से वह हमेशा से बड़ी ट्रॉफी के लिए संघर्ष करती हुई ही आई है। पिछले कई मौकों पर तो अफ्रीकी टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। टीम ने टूर्नामेंट का आगाज भी शानदार तरीके से किया। लेकिन नाजुक परिस्थितियों में खिलाड़ी अपने ऊपर कंट्रोल नहीं रख पाए। नतीजन उन्हें खिताब से दूर ही रहना पड़ा।