August 1, 2025

अहमदाबाद,एनएसआई मीडिया। अहमदाबाद में हाल ही में हुए भीषण विमान हादसे के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने शनिवार को बताया कि डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने भारतीय विमानन बेड़े में शामिल बोइंग ड्रीमलाइनर 787 सीरीज के सभी विमानों की विस्तृत जांच का आदेश दिया है। इस भीषण हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में 241 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हादसे वाली जगह पर मौजूद 24 लोगों की भी मौत हुई है।

अब तक 8 विमानों की जांच पूरी
इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ने ये बताया कि भारतीय विमानन बेड़े में इस समय कुल 34 बोइंग 787 विमान मौजूद हैं। इनमें से 8 विमानों की जांच पहले ही तात्कालिक रूप से पूरी की जा चुकी है, और शेष विमानों की भी जल्दी ही जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘भारत में बहुत सख्त सुरक्षा मानक हैं। हादसे के बाद हमें महसूस हुआ कि बोइंग 787 विमानों की गहराई से निगरानी की जरूरत है। डीजीसीए ने इसके लिए विस्तृत निरीक्षण के आदेश दिए हैं।’

‘जांच पूरी होने तक सुरक्षा में कोई समझौता नहीं’
मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि हादसे की जांच पूरी होने तक सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा- जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, जो भी जरूरी कदम सामने आएंगे, हम उन्हें बिना किसी हिचक के लागू करेंगे ताकि विमानन सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए। मंत्री ने बताया कि एअर इंडिया को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे मृतकों के परिवारों की हर तरह से मदद करें। शवों की पहचान डीएनए जांचके जरिये की जा रही है ताकि सही परिवारों को सौंपे जा सकें। उन्होंने कहा, ‘यह बेहद दर्दनाक है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनकी मदद के लिए एयर इंडिया को पूरी प्रक्रिया में साथ देने को कहा गया है। गुजरात सरकार भी इसमें पूरा सहयोग कर रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *