
बीकानेर। राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में *योग सप्ताह *मनाया जाएगा । जिसके तहत दिनांक 16 जून से 22 जून तक सप्त दिवसीय निःशुल्क योग एव शिरोधारा शिविर लगा कर जन-जन के उत्तम स्वास्थ्य हेतु जागृति लाई जाएगी ।
संस्था मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया की संस्था अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश चतुर्वेदी व उपाध्यक्ष श्री श्री भगवान अग्रवाल के सानिध्य मे लगने वाले निः शुल्क शिविर में योगाचार्य श्री रतन तम्बोली अपनी यौगिक क्रियाओं के माध्यम से रोगों को जड़ से कैसे मिटाया जा सकता है की जानकारी प्रदान करेंगे ।
साथ ही शिविर में उपस्थित लोगों को डॉ. गुप्ता के निर्देशन में प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा प्राकृतिक रूप से शिरोधारा दी जाएगी । रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रखा गया है । केन्द्र में कार्यालय समय में प्रातः 8 से 12 बजे तक होगा ।